काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि स्वच्छ काशी सुंदर काशी लेकिन ऐसा कुछ भी धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है। अस्सी क्षेत्र में भीषण सीवर समस्या देखने को मिली ।
जिसमें लोगों का कहना है कि यह सीवर का पानी लगभग 30 जनवरी से यहां पर लगा हुआ है जिसकी ना तो प्रशासन और ना ही नगर निगम कोई सुध ले रहा है, सभासदों का कहना है कि यह क्षेत्र हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं आता।
जनता का कहना है कि अगर उनके क्षेत्र में नहीं आता तो फिलहाल हम लोग कहां शिकायत करें। डॉक्टर शार्दुल चौबे का कहना है कि यहा सीवर समस्या से लोग जूझ रहे हैं। और मजबूरन लोगों को इसी गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को काफी समस्या हो रही है । उन्होंने मांग कि की इस समस्या से जल्द से जल्द नगर निगम हम लोगों को निजात दिलाए। अस्सी क्षेत्रीय पार्षद रविंद्र सिंह से बात करने पर बताया कि इसका आधा क्षेत्र हमारे में है। फिलहाल वहां पर पाइप आकर गिर गई है शाम से या कल सुबह से काम शुरु हो जाएगा।