सोमवार को लंका पुलिस ने बीएचयू के शास्त्रीय संकाय के 02 छात्र अभियुक्तों को चिकित्सक के साथ रूईया छात्रावास में जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने एवं कमरे में बंद करके मारपीट करते हुए सोने की चेन, लाकेट व अंगुठी लुटने के साथ कुल 60000 रुपये वसूलने पर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त गाजीपुर और सदर का रहने वाला है अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ ने बताया कि मैसेंजर व ग्रेन्डर एप्प के माध्यम से डाक्टर से दोस्ती की तथा 11 जनवरी को अपने दोस्त के ईलाज के बहाने बुलाया और रविदास गेट से अपनी गाड़ी पर बिठाकर अपने साथ रूईया हास्टल (बीएचयू) ले गये जहाँ पर हमलोगों ने हास्टल के रुम का गेट बंद करके इनको डराया तथा इनके साथ व्यभिचार करते हुए मोबाइल के माध्यम से वीडियो बना लिया। डाक्टर साहब गले में सोने की चेन जिसमें लाकेट लगा था छीन लिये और एक सोने की अंगुठी भी इनसे छीन लिये थे। डाक्टर साहब को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हमलोगों ने इनसे कुल 60 हजार रुपये भी वसूल किये। आपको बता दें, छीने गए अंगूठी और चैन को पुलिस ने बरामद किया।