बुधवार को प्रणाम वंदे मातरम समिति अनूप जायसवाल और सोमनाथ विश्वकर्मा के नेतृत्व में व्यास जी के तहखाना में हिंदुओं को पूजा पाठ का अधिकार कोर्ट के द्वारा मिला, इस खबर से पूरे भारत के हिंदुओं में खुशी की लहर दौड़ गई । इसी खुशी में आयोजित कार्यक्रम में हिंदू पक्ष के पैरोकार सोहनलाल आर्य का मुंह मीठा करा कर उनको बधाइयां दी गई। साथ ही प्रणाम वंदे मातरम संस्था ने पटाखे बजाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर एक दूसरे को बधाइयां दी।
डॉ सोहनलाल आर्य के अनुसार- 1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार के आदेश पर तहखाने में पूजा बंद हो गई थी. 17 जनवरी को व्यास जी के तहखाने को जिला प्रशासन ने कब्जे में लिया था. ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ कराने का कार्य काशी विश्वनाथ ट्रस्ट करेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धीरेंद्र शर्मा, अजय गुप्ता, आदित्य गोयनका, कन्हैयालाल सेठ, प्रदीप जायसवाल, बाबूलाल मौर्य, अजीत जायसवाल, ऐश्वर्य, सदन सेठ, नवीन सिंह, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।