उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित हुई पत्रकारवार्ता

पराड़कर स्मृति भवन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद जितेंद्र सेठ ने बताया कि जनहित में विगत 22 वर्षों से वाराणसी के पंचक्रोशी मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक पौराणिक महत्व के शिवपुर तालाब को पाटकर भूमाफियाओं द्वारा कब्जे के प्रयास के विरूद्ध लड़ाई लड़ी जा रही है। जिसमें अद्यतन हुई कुछ घटनाओं के आलोक में भूमाफिया, प्रसाशनिक गठजोड़ का विभत्स चेहरा सामने आया है.

उन्होंने कहा कि पत्रकार वार्ता के माध्यम से हम प्रधानमंत्री सांसद वाराणसी, मुख्यमंत्री एवं उक्त प्रकरण से सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारियों से मांग करते है कि जनहित में पौराणिक महत्व के शिवपुर तालाब को पुनः उसके मूल स्वरूप में लाने एवं संरक्षित करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया जाय। जितेन्द्र सेठ के द्वारा लड़ी जा रही सत्य की लड़ाई को कमजीर और उनकी आवाज को दबाने की साजीश के तहत भूमाफिया पुलिस गठजोड़ द्वारा जो फर्जी एफ०आई०आर० हरदोई जनपद में दर्ज हुई थी उसके सिर्फ फाइनल रिपोर्ट लग जाने से न्याय नहीं होता है। मुख्य मंत्री एवं डी०जी०पी० उ०५० से हमारी मांग है कि उक्त प्रकरण की एक उच्च स्तरीय जाँच बैठायी जाय ताकि दोषि दण्डित हो और भूमाफिया पुलिस प्रशासन गठजोड पर नकेल कसी जा सके। यह कार्यवाही एक नजीर की तरह हो जिससे गठजोड़ बनाकर समाजिक हितों की लड़ाई लड़ने वाले किसी भी सामाजिक कार्यकर्ता पर अनुचित दबाव न बने और भूमाफिया हतोत्साहित हो सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post