टीएमसी से ललितेशपति त्रिपाठी चंदौली सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ललितेश पति त्रिपाठी को चन्दौली से चुनाव लड़ाने की कोशिश में हैं. ममता चाहती हैं कि कमलापति त्रिपाठी की विरासत उनके प्रपौत्र और टीएमसी नेता ललितेश पति संभाले और वो लोकसभा चुनाव चन्दौली से लड़े. इसको लेकर ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच बातचीत हो चुकी है और दो तीन दिन में कोलकाता से इसका ऐलान हो सकता है. 

चन्दौली ललितेश पति त्रिपाठी के बाबा और दिग्गज कांग्रेसी नेता कमलापति त्रिपाठी की कर्मभूमि रही है और चन्दौली के लोग  आज भी उनका नाम बड़े आदर से लेते हैं. ललितेश की दादी चंद्रकला त्रिपाठी जिनको बहु जी के नाम से लोग जानते है वो भी यहां से सांसद रही थी.ममता चाहती हैं कि ललितेश यहीं से चुनाव लड़े.लेकिन ललितेश मिर्ज़ापुर से चुनाव लड़ने के मूड में हैं. हालांकि ललितेश ने ये भी कहा कि ममता जी जो भी निर्णय लेंगी वो उसका पालन करेंगे.चन्दौली से सपा ने वीरेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि सपा अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेगी और ये सीट इंडी गठबंधन में सहयोगी टीएमसी को दे देगी.


Post a Comment

Previous Post Next Post