संत रविदास जी की जयंती पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में निकली शोभायात्रा

वाराणसी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को संत रविदास जयंती धूमधाम से आयोजित हुयी। इस मौके पर विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान रंग-बिरंगी झांकियों के बीच बज रहे डीजे पर युवा रास्ते भर थिकरते रहे. पुलिस-प्रशासन ने पूरे रास्ते सुरक्षा बल तैनात कर रखा था। घंटो झांकियों के साथ सैकड़ों की संख्या में चल रहे युवाओं से शहर की मुख्य सड़के वन वे हो गई थी। जिससे लंका, नरिया, सुसुवाही, अखरी, सुंदरपुर आदि जगहों पर लोग जाम से दो-चार होते रहे। 

संत रविदास का जन्मोत्सव सिरगोवर्धनपुर संत रविदास के जन्मस्थली पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसमें क्षेत्र ब बाहर से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। इसमें लंका नरिया सुंदरपुर,अखरी,नसीरपुर , सुसुवाहि समेत अन्य जगहों से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह लंगर का इंतजाम रहा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बच्चे महिलाओं ने भाग लिया और भजन संकीर्तन किया। लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया। रविदास मंदिर सिरगोवर्धन पुर पर आकर शोभा यात्रा का समापन हुआ।

इसी कड़ी में श्री गुरु रविदास महाराज के जन्म स्थान सिरगोर्वद्धनपुर गुरु रविदास मंदिर में आल इण्डिया आदिधर्म मिशन के सौजन्य से श्री गुरु रविदास महाराज की जयन्ती मनाई गयी। इस दौरान एक विशेष शोभा यात्रा श्री गुरु रविदास धर्म स्थान श्री चरण छू गंगा अमृत कुण्ड खुरालगढ़ होशियारपुर पंजाब से चलकर इस शोभा यात्रा में शामिल हुए।

यह शोभा मैदागिन चौक सोनारपुरा शिवाले होते हुए श्री गुरु रविदास मंदिर तक गयी इस शोभा यात्रा की आल इंडिया आदिधर्म मिशन की चेयर प्रर्सन बीबीकमलेश कौर मुख्य अतिथि रही और मैदागिन चौक से फिता काटकर शोभा यात्रा का आरम्भ किया। इस शोभा यात्रा की अगुवाही ऑल इंडिया धर्ममिशन के राष्ट्रीयध्यक्ष संत सतविन्द्र जीत सिंह हीरा, संत सुरेन्दर दास ने की। संत गिरिधारी लाल, संत दयाल चन्द्र, डॉ० बहादुर सिंह, संत हरबंस सिंह सहित सैकड़ों रैदासी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post