राजमंदिर दक्षिणमुखी हनुमान जी के अन्नकूट श्रृंगार की सजी झांकी

 राज मंदिर स्थित गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा स्थापित दक्षिण मुखी हनुमान जी का अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया। सर्वप्रथम बाबा को पंचामृत स्नान करा कर नवीन वस्त्र धारण कराया गया इसके पश्चात विभिन्न सुगंधित पुष्पों से प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई गई। 

इसके बाद विभिन्न व्यंजनों का भोग अर्पित करते हुए विशेष पूजन अर्चन किया गया इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण की आकर्षक सजावट की गई थी मंदिर के पुजारी सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष बाबा की अन्नकूट श्रृंगार की झांकी सजाई जाती है यह श्रृंगार महोत्सव का 37वा वर्ष है। वही इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंच कर बाबा का दर्शन पूजन किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post