गंगा तिरंगा महोत्सव आयोजित कर तिथि अनुसार मनाया गया गणतंत्र दिवस

माघ शुक्ल अष्टमी को शंकराचार्य घाट पर शंकराचार्य गंगा सेवा न्यास के तत्वाधान में गठित सार्वभौम गंगा सेवा अभियानम की ओर से गणतन्त्र तिथि महोत्सव के शुभ अवसर पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शङ्कराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के प्रेरणा से गंगा-तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और भारतीय तिथि के अनुसार सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सन्तो,भक्तों और वैदिक विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस मनाया।

गंगा तिरंगा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वामी अखण्डानन्द जी महाराज के दण्डी संन्यासी शिष्य स्वामी प्रज्ञानानन्द महाराज ने कहा कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य महाराज सनातनधर्मियों को वैदिक व भारतीय परम्परा संस्कृति के अनुसार अपना हर त्योहार व पर्व मनाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं ताकि सनातनधर्मी अपनी जड़ से जुड़े रहें.

महोत्सव का प्रारम्भ गणेश पूजन,ध्वज पूजन से हुआ जिसके अनन्तर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, राष्ट्र नदी गंगागान, वैदिक राष्ट्रमन्त्र,विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रध्वज नमन,पथ सञ्चलन,अतिथियों द्वारा आशीर्वचन,राष्ट्रगीत आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।गंगा तिरंगा महोत्सव में आगन्तुकों को महोत्सव के प्रभारी ब्रह्मचारी परमात्मानन्द ने आभार ज्ञापित किया।गंगा तिरंगा महोत्सव की अध्यक्षता साध्वी पूर्णाम्बा ने किया।गंगा तिरंगा महोत्सव में प्रमुख रूप से साध्वी शारदाम्बा, आचार्य रंजन शर्मा,आचार्य भूपेन्द्र मिश्रा सहित भारी संख्या में संत,भक्त और वैदिक विद्यार्थी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post