बाईपास स्थित नुवाव मंडी में सुंदरवन एग्रो फार्मा का भव्य उद्घाटन किया गया। जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी ने बताया कि ऑर्गेनिक खेती से जो भी उत्पादन होगा।
उससे सभी को और किसान भाई को भी इससे लाभ प्राप्त होगा, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय ऑर्गेनिक खेती को भी बढ़ावा दे रहे हैं। इसलिए इसका आज उद्घाटन किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में किसानों ने भाग लिया है।
बाईपास स्थित नुवांव मंडी में सुंदरबन एग्रो फार्मा का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज सिंह द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अनूप जायसवाल, शुभम राय, प्रियंका, गरिमा, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।