सनातन रक्षक सेना द्वारा 1008 किलो की धूपबत्ती के काशी पहुंचने पर हुआ स्वागत

सनातन रक्षक सेना के नेतृत्व में नागपुर से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में 1008 किलो की विशाल धूपबत्ती भेजा जा रहा है। इस विशाल धूपबत्ती को महिलाओं के अथक प्रयास से 3 महीने में बनाया गया है। यह धूप एक बार जलने के बाद 6 माह तक लोगों को सुगंध देती रहेगी और वातावरण को भी सुगंधित करती रहेगी। 

सनातन रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि सनातन रक्षक सेना के तत्वाधान में 1008 किलो की धूप नागपुर से अयोध्या श्री राम के चरणों में समर्पित किया जा रहा है। यह अगरबत्ती रोहनिया स्थित महावीर वाटिका में पहुंची है। रथ के पहुंचने पर इसका स्वागत शंखनाद, डमरू दल द्वारा डमरू बजा कर भव्य रूप से किया गया है। इस दौरान वहां पर गंगा आरती के तर्ज पर अर्चकों द्वारा विशेष आरती भी उतारी गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश सिंह, अमित सिंह, आकाश सिंह इत्यादि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post