कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया में बचपन प्ले स्कूल का उद्घाटन बसंत पंचमी के दिन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर शशि भूषण तिवारी शामिल हुए । जिन्होंने रिबन काट एवँ दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। स्कूल के डायरेक्टर प्रवीन अग्रवाल ने बताया की बचपन प्ले स्कूल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्कूल हैं जिसमें दो से छः साल के बच्चों को स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से शिक्षा दी जाएंगी।
स्कूल में ऑडियो विजुअल रूम ऑनलाइन क्लासेस, स्मार्ट क्लासेस एवं बेहतरीन स्पोकन पेन जो बच्चों से बातें करती हैं। जिससे बच्चे खेल-खेल में शिक्षा लेने का काम कर सकते हैं इसके साथ ही स्कूल में एक्टिविटी रूम,जिम रूम,भी है। इस स्कूल का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई पर भी फोकस करें।