मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर से पीड़ित किसानों ने की आपातकालीन किसान पंचायत

मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित बैरवन, करनाडाड़ी, मोहनसराय एवं मिल्कीचक के किसानो की आपातकालीन किसान पंचायत मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय की अध्यक्षता मे बैरवन मे हुई। जिसमे उन्होंने कि 1998 से अपने वैधानिक हक अधिकार के लिये संघर्षरत किसानो के प्रकरण पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेश का खुलेआम उलंघन वाराणसी विकास प्राधिकरण और जिलाप्रशासन द्वारा करने के बावजूद अन्दोलनरत किसानो के बीच विपक्ष के नेता कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जो ट्रान्सपोर्ट नगर के मुद्दे पर मोहनसराय ट्रांसपोर्ट के किसानो के मुद्दे को अनेको बार समर्थन करते हुये वार्ता कर चुके है वे वाराणसी 17 फरवरी को आ रहे है उनको मोहनसराय किसानो के बीच आकर किसानो के इस ज्वलंत मुद्दे पर सवाल करना चाहिये लेकिन अगर नही आते है तो पहला कारण जिम्मेदार 

कांग्रेस नेता उनको ज्वलंत मुद्दे से भटकाकर गुमराह कर रहे है, क्योकि राहुल गांधी किसानो के व्यापक हितो हेतु भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 मे लागू कराकर किसान हित मे ऐतिहासिक कार्य कर चुके है उनको ट्रान्सपोर्ट नगर के किसानो के राष्ट्रीय मुद्दे से गुमराह करना कांग्रेस और राहुल गांधी को धोखा देना है. उन्होंने कहा कि किसानो की वैधानिक लड़ाई मे विपक्ष के नेता राहुल गांधी किसानो के बीच जाकर मुद्दे का समर्थन नही करेगे और 22/23 फरवरी को वाराणसी के सांसद किसानो के प्रतिनिधिमंडल से गंभीरता से वार्ता नही करेगे तो 24 फरवरी को मोहनसराय मे ट्रान्सपोर्ट नगर से पीड़ित किसानो सहित स्पोर्ट्स सिटी के नाम पर 15 गोवो की जमीन, वर्ल्ड सिटी के नाम पर 7 गावो की जमीन, काशी द्वार एवं वैदिक सिटी के नाम पर सैकडो हेक्टेयर जमीन, हवाई अड्डा विस्तार इत्यादि योजनाओ के नाम पर सरकार द्वारा औने पौने दाम पर हड़पने की करतूत पर विराम लगाने हेतु किसानो की निर्णायक किसान महापंचायत होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post