नौहझील कस्बे में बरात चढ़त के दौरान बदमाशों ने दूल्हे को गोली मार दी। गोली दूल्हे की जांघ पर लगी है। इससे बारात में भगदड़ मच गई। इलाका पुलिस ने घायल दूल्हे को सीएचसी भिजवाया, जहां से गंभीर घायल में मथुरा रेफर कर दिया गया है। बदमाश मौके से फरार हो गए।
सोनम पुत्री निरंजन निवासी फरीदमपुर थाना नौहझील की शादी अलीगढ़ के थाना पिसावा के गांव दमुआका निवासी रेखपाल के पुत्र गौरव के साथ तय हुई थी। बुधवार को दोनों की शादी थी। चारों ओर खुशी का माहौल छाया हुआ था। निरंजन ने शादी का कार्यक्रम रायपुर मार्ग स्थित कृष्णा मैरिज होम में रखा। बरात चढ़त के दौरान दूल्हे को अज्ञात लोगों ने गोली मारी ।
Tags
Trending