काशी विद्या मंदिर बीबीहटीया एवं मछोदरी शाखा का 32 वां वार्षिकोत्सव आरोहण हर्षोल्लास के साथ नागरी नाटक मण्डली में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो,सदानन्द शाही व राजेश भाटिया रहे तथा विशिष्ट अतिथि अम्बरीष सिंह भोला विकाश प्राधिकरण सदस्य रहे उपस्थित अतिथियों सहित मैनेजर रामचरण, प्राचार्या किरन यादव ,प्रवेश भारद्वाज व प्रदीप मेहरोत्रा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की।
अतिथियो का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम सहित स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यकर्मो व नाटकों की प्रस्तुति कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
अतिथियो ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं अभिभावक व विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे।