14 फरवरी भारत के इतिहास में सबसे काला दिन माना जाता है। ये दिन जम्मू कश्मीर में हुई दुखद घटना को याद दिलाता है। 14 फरवरी ही वो दिन था जब जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्गृ पर सीआरपीएफ के काफीले पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 45 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इस दिन को तब से ही ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है।
पुलवामा हमले को आज पांच साल पूरे हो गए हैं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। पुलवामा हमले की पांचवीं बरसी पर शहीद जवानों को अश्रु पूरे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
Tags
Trending