वरिष्ठ नागरिक जीवनसाथी परिचय सम्मेलन में 64 वर्षीय पिता के लिए बेटा दुल्हन ढूंढने पहुंचा

रविवार को संकट मोचन स्थित रामेश्वर वाटिक में आयोजित वरिष्ठ नागरिक जीवन साथी परिचय सम्मेलन में 64 वर्षीय पिता के लिए बेटा दुल्हन ढूंढ़ने पहुंचा। इस काम के लिए उसका सम्मान भी किया गया।अनुबंध फाउंडेशन की ओर से 50 से 80 वर्ष तक के एकाकी बुजुर्गों को जीवन साथी चुनने के लिए एक मंच मुहैया कराया गया था। सम्मेलन में आठ महिलाएं व 70 पुरुष थे। 

लखनऊ के कार्तिक गुप्ता अपने 64 वर्षीय पिता रमेश गुप्ता के साथ आए थे। उन्होंने बताया कि वह एक सामाजिक संगठन से जुड़ी हैं और अकेली हैं। अनुबंध फाउंडेशन के संस्थापक नट्टूभाई पटेल ने कहा कि हम देश भर में इस तरह के दो सौ से अधिक जोड़ों की शादी करा चुके हैं। इस समय संस्था में शादी के लिए 15 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। समाजसेवी केशव जालान ने कहा कि शादी और प्यार के लिए उम्र का बंधन नहीं होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हर शहर में होने चाहिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post