यूपी में अगले 24 घंटे में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। 12 फरवरी से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। हालांकि आज भी मौसम शुष्क रहेगा। गलन का एहसास होगा। वहीं पहाड़ों की सर्द हवाओं के कारण अयोध्या और कानपुर का न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश में 15 फरवरी तक बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ने लगेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक,आज से चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में बारिश का अलर्ट है। फिर पूर्वी यूपी समेत 40 जिलों में बारिश होगी। जबकि 20 फरवरी के बाद गर्मी पड़ने लगेगी।
Tags
Trending