बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर के समीप बसंत पंचमी के लिए चंदा मांगने पर छात्रों व दुकानदारों में हुई मारपीट

बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर के समीप बसंत पंचमी के लिए चंदा मांगने पर छात्रों व दुकानदारों में मारपीट हो गई। सूचना पर बीएचयू के सुरक्षकर्मी पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित दुकानदारों को समझा बुझाकर शांत कराया। घटना से नाराज दुकानदारों ने रविवार को भी दुकानें बंद कर दी। जबरन चंदा वसूली का विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा है। दुकानदार पिछले दो दिनों से दुकान बंदकर विरोध जता रहे थे। उनका कहना कि छात्र प्रति दुकानों से 11 हजार रुपये चंदा मांग रहे हैं, न देने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। इसके विरोध में विश्वनाथ मंदिर के बाहर स्थित सभी दुकानें शुक्रवार,शनिवार और रविवार को बंद भी थीं। 

रविवार को जैसे ही दुकानें खुली छात्रों का गुट चंदा लेने के लिए पहुंच गया। विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गई।बीएचयू में छात्रों एवं दुकानदारों के मामले में पुलिस के हाथ बंधे हुए हैं क्योकि दोनों पक्षों द्वारा पुलिस में कोई शिकायत नहीं किया गया हैं। हालांकि दुकानदारों ने चीफ प्राक्टर आफिस में एक पत्र दिया गया है। जिसको लेकर शनिवार को चीफ प्राक्टर आफिस में बैठक हुई थी।बीएचयू विश्वनाथ मंदिर की दुकानें बंद होने से कुछ छात्र नाराज भी हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहें हैं। छात्रों द्वारा मांगे किया जा रहा कि नये सिरे से दुकानों का आवंटन हो और वीटी में सिर्फ कापी किताब की दुकान हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post