इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में व्याख्यान और लोक संगीत के साथ मना स्थापना दिवस

संस्कृति के विग्रह भाग 'कला' के संरक्षण एवं प्रसारण के साथ साथ भारत की सांस्कृतिक राजधानी काशी में शास्त्र एवं लोक परम्परा के लिए कार्यरत इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में 37वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी द्वारा पार्श्वनाथ सभागार में पण्डित सुधाकर द्विवेदी की स्मृति में व्याख्यान एवं लोक-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

स्मृति व्याख्यान का विषय 'भारतीय खगोल विज्ञान में महामहोपाध्याय पण्डित सुधाकर द्विवेदी का अवदान' पर मुख्य वक्ता प्रो. रामचन्द्र पाण्डेय तथा सारस्वत अतिथि प्रो. गिरिजाशंकर शास्त्री ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय (अध्यक्ष, काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास परिषद्) ने की। 

कला केन्द्र के शैक्षणिक पर परामर्शदाता प्रोफेसर विजय शंकर शुक्ला तथा क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिजीत दीक्षित द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन कला केन्द्र के परियोजना सहयोगी डॉ. रजनीकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के सम्मानित विद्वत् परम्परा एवं साहित्य रसिक सुधिजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post