महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात, हजारों भक्त इस अद्भुत बारात के बने साक्षी

 बनारस की मौज-मस्ती की प्रतीक महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को होलियाना अंदाज में मैदागिन से शिव बारात समिति की ओर से भव्य शिव बारात निकाली गई। शिव बारात में बरसाने की होली के साथ ही अन्य राज्यों की भी होली रही जिस पर सभी ने खूब मस्ती की। इस साल शिव बारात का 43वां वर्ष रहा। हर साल शिव बारात समाज के ज्वलंत मुद्दों को लेकर निकाली जाती रही है। यही वजह है कि शिव बारात में भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ता है।

बारात में भूत-पिशाच, सपेरे, मदारी के साथ ही साधु- संन्यासी, जादूगर व बैंड बाजा तथा ढोल नगाडे के साथ लोग नाचते गाते चल रहे थे। इस बार शिव बारात समिति के अध्यक्ष स्व. जगदम्बा तुलस्यान को समर्पित रही। शिव बारात का नेतृत्व संयोजक दिलीप सिंह, आरके चौधरी, संदीप केशरी, मनोज केशरी, महेश माहेश्वरी, पवन खन्ना समेत कई लोग कर रहे थे।

बारात में बग्घी पर दूल्हा-दुल्हन व सहउल्ला भी चल रहे थे। शिव बारात का स्वागत जगह-जगह अबीर-गुलाल व भंग की तरंग के साथ किया जा रहा था। हर जगहों पर बारात का लोग स्वागत कर रहे थे।  शिव बारात मैदागिन से प्रा्रंभ होकर नीचीबाग, बुलानाला, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया होती हुई डेढ़सीपुल के पास पहुंची जहां पर वधू पक्ष की ओर से दशाश्वमेध व्यापार मंडल व विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ की ओर से ठंडई व भांग तथा फूल से भव्य स्वागत किया गया।


इसी तरह तिल भांडेश्वर महादेव मंदिर से शुक्रवार को भव्य शिव बारात निकाली गई। इसमें कई आकर्षक झांकियां रही। बारात तिलभांडेश्वर से उठ कर विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: डेवढ़ियावीर आकर समाप्त हुई। इसी तरह रामापुरा से भी भव्य शिव बारात की शोभायात्रा निकाली गई। दूसरी ओर केशरी समाज की ओर से महाशिवरात्रि पर शिव बारात गोलादीनानाथ से निकाली गई। जो कबीर रोड स्थित श्रीविशेश्वर महादेव मंदिर जाकर समाप्त हुई। मंदिर के महंत दीपक पांडेय ने सभी को प्रसाद वितरित किया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post