इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में कृषि विज्ञान पाठ्यक्रम की हुई शुरुआत

 नगवाँ, लंका स्थित इण्टरनेशनल हिन्दू स्कूल  के अध्यक्ष डॉ० सुमन कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि   वर्तमान सत्र 2024-25 से विद्यालय में अब आर्ट, साइन्स एवं कार्मस के अलावा कृषि विज्ञान पाठ्यक्रम का पठन पाठन प्रारम्भ किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इण्टरनेशनल हिन्दू स्कूल, कृषि विज्ञान को एक वैकल्पिक विषय के रूप में अपनाने वाला वाराणसी का पहला गैर निजी सहायता प्राप्त स्कूल होगा। कृषि विज्ञान के प्रेक्टिकल प्रयोगों के लिए समूचित कृषि भूमि उपलब्ध है।

एक कौशल विषय के रूप में कृषि विज्ञान पाठ्यक्रम प्रो० डॉ० नवनीत कुमार मिश्र, पी.एच.डी. (रिटार्यड) उद्ययान पंतनगर विश्वविद्यालय, प्रो० डॉ० विरेन्द्र प्रताप सिंह, पी.एच.डी. (रिटार्यड) एच.ओ.डी. एग्रोनामी एवं निदेशक फसल अनुसंधान केन्द्र, पंतनगर विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड और डॉ० एम०एम०एस० राजू पी.एच.डी., एच.ओ.डी. अध्यक्ष पोषण आधारित कृषि कंपनी हैदराबाद के मार्गदर्शन में संचालित किया जायेगा।  डॉ० नवनीत कुमार मिश्र ने बताया कि कृषि में सीबीयसई पाठ्यक्रम बी०एस०सी० (ए०जी० ) पाठ्यक्रम की तरह एक उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम है। कृषि अध्ययन आपको अच्छे वेतन वाली नौकरियों जैसे कृषि वकील, खाद्य टेक्नोलालिस्ट, संचालन प्रबंधक, पारिस्थिति विज्ञान शास्त्री, डेयरी फार्मिंग, खाद्य प्रसंस्करण की राह पर ले जाता है।


  इण्टरनेशनल हिन्दू स्कूल ने जर्मन भाषा को एक विषय के रूप में पठन-पाठ्न में भी नई पहल की है जिसके शिक्षक अमित कुमार सैनी है।  ट्विक्ल मोहंती प्राथमिक विद्यार्थियों को संस्कृत संभाषण सिखा रही है।  दिव्यार्थ द्विवेदी एवं साकेत प्रजापति बच्चों को तेज बुद्धि मजबूत चरित्र के साथ स्वस्थ शरीर विकसित करने में मदद करने के लिए स्कूल में अष्टांग योग सिखाते है। पत्रकारवार्ता मे स्कूल की प्रबंधक संध्या मिश्र, प्रधानाचार्य डा० पी० मधु, उपप्रधानाचार्य कृष्ण अवतार, एवं शैक्षिक सलाहकार जयंती सांवत उपस्थित रहे।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post