महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ईश्वर गंगी स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा को आकर्षक फूल पत्तियों से सजा कर मंत्रोचार के बीच भंडारा शुरू हुआ। इस अवसर पर मन्दिर कि छटा देखते ही बनती थी।
बाबा के दर्शन के लिए बडी संख्या में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा था। अनेक मठ मंदिरों से आए साधु संतो का मंदिर के पुजारी स्वामी मधुरकृष्ण ने दक्षिणा देकर स्वागत किया। इसके बाद आयोजन शुरू किया। बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु मत्था टेक कर प्रसाद ग्रहण किये।