काशी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन के दृष्टिगत नगर निगम के उपनगर आयुक्त द्वारा लंका मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ वृहद अभियान चलाया गया।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने अतिक्रमणकारियो को सख्त हिदायत दी साथ ही सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया और दोबारा अतिक्रमण न करने को कहा गया। उपनगर आयुक्त ने बताया कि अगले तीन दिन तक इस अभियान को लगातार चलाते हुए क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा ।