ग्राम स्वराज मंच के राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र कुमार बारी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भदवर स्थित एक होटल के हाल में प्रेस वार्ता किया गया। संदेशखाली (पश्चिम बंगाल) में महिलाओं, बच्चों एवं परिवारों पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों एवं हिंसा का ग्राम स्वराज मंच ने घोर विरोध किया। मंच के सदस्यों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बच्चों और महिलाओं के साथ क्रूरतापूर्वक व्यवहार, यौन उत्पीडन, मार-पीट की अनेक घटनाएं निरन्तर निकलकर सामने आ रही हैं। अपराधियों द्वारा जमीन हड़पने के कितने ही मामले निरन्तर देखने को मिल रहे हैं।
इन घटनाओं से पश्चिम बंगाल की महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति सामने आई है। स्थिति इतनी भयानक है कि कई दिनों से हो रहे अत्याचारों की घटनाओं के बाद भी पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की थीं।ये घटनाएं, जो निरंतर हो रही थी, वह 5 जनवरी को ED के अधिकारियों पर हमला होने के बाद और शाहजहां शेख के फरार होने के बाद ही सामने आ सकी। राजनैतिक और धार्मिक कारणों से प्रेरित ये कृत्य पुलिस प्रशासन एवं पश्चिम बंगाल सरकार की विफलता को उजागर करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज मंच, भारत यह मांग करता है कि पश्चिम बंगाल सरकार एवं पुलिस तत्काल इस पर कार्रवाई करें सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करके Fast track court में केस चलाकर सभी अपराधियों को दण्ड दिया जाये। सभी पीड़ित महिलाओं, बच्चों एवं परिवारों को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाएं।