सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के सामाजिक विज्ञान विभाग एवं इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के योग साधना केंद्र में पत्रकारिता की नई चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, एवं आगंतुक अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् डा विजेंद्र आर्य द्वारा मंगलाचरण किया गया। आईएजे के पदाधिकारियों ने आगन्तुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र माल्यार्पण कर स्वागत किया।
गुरुवार को संगोष्ठी का समापन हुआ। समापन मुख्य अतिथि आकाशवाणी वाराणसी के निदेशक राजेश गौतम ने पत्रकारिता के गुण को बताया कल के और आज के पत्रकारिता पर अपना विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र छात्राओं ने अपने भी विचार प्रस्तुत किए ।