पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना राजातालाब पुलिस व आबकारी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम कोइलीपुर स्थित शराब की दुकान के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले अभयुक्त जितेन्द्र कुमार यादव को दविश देकर पकड़ लिया गया, और कब्जे में 10 शीशी विन्डीज लाइम ब्रान्ड प्रत्येक की धारिता 200 ml व 9 पेटी तेजस ब्रांड प्रत्येक पेटी में 45 सीसी, प्रत्येक सीसी की धारिता 200 ml कुल 415 सीसी (83 बल्क लीटर) शराब व बिक्री के 490 रुपये बरामद हुई । पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो बताया कि वह कोइलीपुर देशी शराब की दुकान का सेल्स मैन है। लालच में ठेके से शराब निकाल कर बाहर बेच रहा था। उक्त गिरफ्तीर व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 038/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
* गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
* जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम व पोस्ट कादिराबाद, थाना सकलडीहा, जनपद चन्दौली उम्र 27 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण–
1. उ0नि0 साकेत पटेल थाना राजातालाब कमि0 वाराणसी
2. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना राजातालाब कमि0 वाराणसी
3. का0 शीतला प्रसाद थाना भ राजातालाब कमि0 वाराणसी
4. आबकारी निरीक्षक अमित राज क्षेत्र- 3 वाराणसी
5. आरक्षी नजमुल हुदा सिद्दीकी क्षेत्र वाराणसी