लंका पुलिस ने तस्करी के लिए बंगाल ले जाए जा रहे गौवंशो से भरे एक ट्रक को डाफी टोलटैक्स के पास पकड़ा है. पुलिस को देखते ही ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार हो गए है. सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने जब ट्रक खुलवाया तो 21 गौवंश बरामद हुए है.
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डाफी टोल टैक्स के पास चेकिंग करवाई जा रही थी. उसी समय गौवंश से भरी ट्रक प्रायगराज की ओर से बंगाल की ओर जाती दिखाई दी. जिसे पुलिसकर्मियों ने रुकवाने का प्रयास किया तो ड्राइवर और परिचालक वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए. ट्रक में लदे 21 गौवंश में 9 गायों की मृत्यु हो गई है, जबकि 12 गाय जीवित है. प्रभारी निरीक्षक लंका ने बताया कि ट्रक नंबर से मालिक का पता किया जा रहा है. जिस ट्रक से तस्करी की जा रही थी वह झारखंड की है. आरोपियों के विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जायेगी.