गुरुवार को मीरघाट पर एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। मीरघाट स्थित गंगा घाट पर पिंडदान करा रहे पुरोहित विकास कुमार पांडेय का कहना था की घाट पर सुबह से किनारे सीढ़ियों पर बैठ कर शराब पी रहा था पीते पीते अचानक गंगा में छलांग लगा दिया गंगा में स्नान करने वाले लोगो ने डूबते देख शोर मचाना शुरु किया तो घाट किनारे नाविक सुनिल मांझी ने डूबते हुवे युवक को बाहर निकालने के बाद दशाश्वमेध पुलिस घटना की सूचना दी।
दशाश्वमेध पुलिस चौकी पर तैनात देवेंद्र प्रताप सिंह ,दिनेश कुमार पुलिस मौके पर पहुची तो युवक की सांस चल रही थी । देवेंद्र प्रताप सिंह ने बिना देर किए 108 एम्बुलेंश को फोन कर युवक को चितरंजन पार्क पुलिस सहायता केंद्र पर ले गए। काफी देर तक इंतजार के बाद भी एम्बुलेंस के नही आने पर दोबारा फोन करने पर एम्बुलेंश चालक ने बताया की वो खाली नही है देवेंद्र प्रताप सिंह ने फिर 102 नम्बर वाले एम्बुलेंश को फोन कर आने को कहा तो एम्बुलेंस चालक ने बताया की वो टेंगरा मोड़पर है
स्वास्थ विभाग की लचर व्यवस्था देख नाराज सिपाही देवेंद्र प्रताप सिंह ने गोदौलिया से टोटो बुलाकर युवक को मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा उपचार के लिए भेज। युवक की पुलिस द्वारा तलासी लेने पर कोई भी समान नही मिला जिससे युवक की पहचान हो सके।