बसंत पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एडीसीपी चेतगंज नीतू सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पुरस्कृत कर उन्हें आशीर्वचन दिया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी इब्राहिम खान, अशोक पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन अर्चिता शुक्ला, शिवानी यादव, मानवी टंडन ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सीमा पांडेय, हिमांशु गुप्ता, सुनैना विश्वकर्मा इत्यादि लोगों के निर्देशन में संपन्न हुआ।
सभी अतिथियों को प्रबंधक लाल जी यादव एवं करुणा यादव ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया । विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।