वाराणसी में मौसम की बात करें तो गर्मी क़े तरफ अग्रसर हो रहा हैं मौसम विभाग की बात करें तो इस बार गर्मी पहले आ रही हैं तापमान में बदलाव होना शुरू हो गया हैं काशी क़े घाट किनारे या फिर खुले आसमान क़े निचे गर्मी चढ़ने लगी हैं इसका असर बजार में भी देखने को मिलने लगा हैं गर्मी आते ही ठंडी चीजों क़े तरफ लोगों का रुझान होने लगा हैं।
जिसमे आइक्रीम हो गया, कोल ड्रिंग हैं सिकंजी हैं और इन दिनोंतो दशाश्वमेध मार्केट में बर्फ का गोला फिर से लौट आया हैं जो इधर कुछ सालो से बाजार से लुप्त हो गया था पर फिर से लोगों का रुझान बर्फ क़े गोले को देखते ही बच्चे हो या फिर युवतियां अपने आपको रोक नही पाते कई फेलेवर टेस्ट व ठंढा होने के कारण खाना पसंद करते है खास कर बच्चों व महिलाओं को आकर्षित कर रहा हैं
गर्मी क़े मौसम का लुप्त उठाने हुये काशी क़े घाटों क़े ऊपर या फिर घाट पे लोग बर्फ क़े गोले से गर्मी से राहत पाने का प्रयास कर रहें हैं