थाना बड़ागाँव पुलिस ने 268.47 ग्राम हेरोइन जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त XUV-500 कार व 01 अदद बाइक बरामद हुई। सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृच में थाना बडागाँव पुलिस टीम द्वारा ईदीलपुर मोड़ से 03 नफर अभियुक्तों को अवैध नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन व एक अदद मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष बड़ागाँव आशीष मिश्रा मय पुलिस टीम के साथ ईदीलपुर हरहुआ रिंग रोड पर भ्रमणशील होकर गश्त कर रहे थे कि तभी ईदीलपुर मोड़ के पास एक काले रंग की चार पहिया वाहन खड़ा दिखाई दिया। संदेह होने पर वाहन के पास पहुंचकर देखा तो 03 नवयुवक वाहन के अन्दर बैठे हुए थे। वाहन की तलाशी लिया गया तो वाहन के ड्रावर के पास से एक सफेद रंग के थैले में रखा भूरे रंग का पाउडर बरामद हुआ। पास में खड़े एक अदद मोटरसाईकिल को भी अपना होना बताया। धानाध्यक्ष आशीष मिश्रा थाना बड़ागाव द्वारा मौके पर मौजूद पुलिस बल की मदद से अभियुक्तगण को उनके अपराध से बोध कराते हुए गिरफ्तार कर बरामद नशीला पदार्थ को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त दोनो वाहनो का चालान किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।