भारतीय पथ विक्रेता संघ वाराणसी द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित

भारतीय पथ विक्रेता संघ वाराणसी उत्तर प्रदेश द्वारा वाराणसी के पथ विक्रेताओं के विकास एवं उन्नति हेतु किए गए कार्यों के दृष्टिगत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित करने एवं वाराणसी के स्वनिधि मित्रों के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए उत्कृष्ट प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन पराड़कर स्मृति भवन में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया पथ विक्रेता संघ के संस्थापक आशीष गुप्ता अध्यक्ष बांकेलाल ने अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया संस्था किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने स्वनिधि योजना से लाभान्वित लाभार्थियों को सम्मानित किया तथा कई पथ विक्रेताओं को पथ विक्रेता का पहचान पत्र प्रदान कर उनका स्वागत किया। सर सर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post