थाना चितईपुर जोन काशी पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दो नफर अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे। अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन-काशी के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के निर्देशन में चौकी प्रभारी सुंदरपुर आदित्य सिंह मय हमराह विवेचना व तलाश वांछित में मलिहान बस्ती में मामूर थे कि तभी रात्रि गस्त करते हुए मुखबिर खास ने बताया कि रात्रि में बन्द घरों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य आदित्य नगर पोखरे के पीछे मैदान की ओर जा रहे हैं। यदि जल्दी किया जाए तो चोरी के सामान के साथ पकड़े सकते हैं जरिए मुखबीर खास सूचना पर पुलिस बल के द्वारा एक बारगी दबिश देकर वार्ता कर रहे व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्तियों से नाम-पत्ता पूछने पर अपना अपना नाम चन्द्रजीत विश्वकर्मा और रवि गांगुली बताया गया। इस गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद सफेद प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में चोरी के आभूषण और कुल 48000 नगद बरामद हुआ है।