संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता हुई आयोजित, संस्कृत में कमेंट्री ने खेल को बनाया रोचक

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत तृतीय दिन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे पांच टीमों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिया मे सबसे खास ये रहा कि खेल की कमेंट्री पूरी तरह से संस्कृत में हुई। 

बता दे कि शनिवार को इस खेल का समापन होगा। आगामी 20 मार्च को पुरस्कार वितरण कुलपति के हाथो होगा। आज के उद्घोषक आचार्य विकास दीक्षित, आचार्य यश नारायण थे। 

अंपायर की भूमिका में डाक्टर देवात्मा दुबे, डाक्टर जसवीर आर्य व प्रशिक्षक आदित्य कुमार आयोजक प्रभारी सचिव डाक्टर सतेंद्र कुमार यादव व निर्णायक प्रो,जितेंद्र कुमार और डाक्टर डा,विजेंद्र आर्य थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post