पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति के तत्वावधान में विश्व उपभोक्ता दिवस पर जागो ग्राहक जागो, जागरूक उपभोक्ता सुरक्षित उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली मैदागिन पेट्रोल पंप से प्रारंभ हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में mlc आशुतोष सिन्हा उपस्थित रहे जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।
इस जागरूकता रैली के दौरान समिति के सदस्य लोगों को पंपलेट नारो और पोस्टर के माध्यम से जागरूक करते चल रहे थे इसके साथ ही आम जनमानस को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जन उपयोगी योजन के विषय में भी बताते चल रहे थे। रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से रतन चंद्र वर्मा अध्यक्ष उदय कुमार श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव विकास कुमार श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।