रोहनिया थाना अंतर्गत अमरा खैरा चक मे बंधक बना कर हौसला बुलंद चोरो ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया बताया जा रहा है की घर के लोग बाजार गए थे घर में बच्चे थे चोरो ने मौका देख पुत्री को बंधक बना लिया और लाखों की चोरी करके फरार हो गए ।
मौके पर रोहनिया पुलिस एसीपी फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है। वही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।