परम्परा एवं रीति के अनुसार इस वर्ष भी स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल जगतगंज वाराणसी में वार्षिक परीक्षा एवं प्रगति वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद के कर कमलों द्वारा स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक प्रकाशध्यानानंद एवं प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल के द्वारा विद्यार्थियों द्वारा किए गए अथक परिश्रम एवं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हे गौरवानवित किया गया। विद्यालय सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा।
विद्यालय के मेधावी छात्र - छात्राओ के नाम अग्रलिखित है- कक्षा 1 से 8 तक की कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में क्रमशः वर्तिका गुप्ता 98% प्रथम स्थान, अरहम उस्मानी 97.71% द्वितीय स्थान, ऋत्विक गुप्ता 97.36% तृतीय स्थान, दर्श पटेल 97% चतुर्थ स्थान , अर्शिता सिंह 96.93% पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा परिवार को गौरवान्वित किया।इसी क्रम में कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों में प्रियांशु चौरसिया ने 87.08% एवं अंशिका जायसवाल ने 85.13% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान को प्राप्त किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या ने समस्त विद्यालय को शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीर्वाद दिए। कार्यक्रम का संचालन रोहित मिश्रा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रगति दीक्षित द्वारा दिया गया।