सेवा सदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का हुआ शिलान्यास

वाराणसी के आदि विश्वेश्वर वार्ड में वर्षों से संचालित अवैध बूचड़खाने की जमीन पर अब अस्पताल बनेगा। बेजुबानों की कत्लगाह स्थल पर अब जरूरतमंदों और बीमारों का इलाज होगा। बुधवार को दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने सेवा सदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया। आदि विश्वेश्वर वॉर्ड में पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया, विधायक ने नींव की ईंट रखकर शिलान्यास किया। इसके बाद CMO के साथ शिलापट का अनावरण किया। शिलान्यास के दौरान हर हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा।बुधवार सुबह दक्षिणी विधायक और उप्र सरकार के पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने आदि विश्वेश्वर वॉर्ड में पथरगली पहुंचकर जनता से संवाद किया। सीएमओ डा. संदीप चौधरी समेत चिकित्सकों ने पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी का स्वागत किया। इसके बाद विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच पथरगली चहमामा में आयोजित कार्यक्रम में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया।

विधायक डा नीलकंठ ने कहा कि आज पांचवें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास जिस भूमि पर हो रहा है वहां पहले अवैध बूचड़खाना चलता था। आदि विश्वेश्वर वॉर्ड में पथरगली चहमामा में पूर्व में अवैध बुचड़खाने की जमीन अब जनसेवाओं के काम आएगी। यह बूचड़खाना नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से वर्षों से संचालित था जिसे 2017 में बंद कराया गया था। 

पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि वाराणसी की दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहले से संचालित हैं लेकिन सभी के पास अपना भवन नहीं था। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराए के भवनों में संचालित थे, जिनकी बिल्डिंग भी अब जर्जर होने लगी है। जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हम सभी अस्पतालों को अपना भवन देने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कोनिया, जैतपुरा एवं बेनिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो चुका है। राजघाट का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माणाधीन है और आदि विश्वेश्वर वार्ड में आज शिलान्यास के बाद तेज गति से काम चलेगा। यह पांचवा अस्पताल होगा जिसे अगामी दिनों में अपना भवन मिलेगा।



वहीं क्षेत्र के छठवें अस्पताल को भी शीघ्र भवन देने की तैयारी में हैं, स्वास्थ्य विभाग जमीनों का चिह्नांकन कर रहा है। जल्द ही क्षेत्र का हर अस्पताल अपनी बिल्डिंग में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देगा। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post