लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों को लाने और ले जाने वाली बस में फेका हुआ मिला 1 करोड़ सोना लावारिस मिला है। यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर बस से बाहर लाया गया। यात्रियों को उतारने के बाद बस की चेकिंग की गई तो उसमें 1533 ग्राम के सोने के दो टुकड़े मिले।
कस्टम की टीम यात्रियों से बात किसी ने भी क्लेम नहीं किया। सभी ने अपना सोना होने से इनकार कर दिया। इसके बाद जिसको जब्त कर लिया गया। इसकी कीमत 98.41 लाख रुपये आंकी गई है। ऐसे में अफसरों को आशंका है कि शाहजहां से इंडिगो आई फ्लाइट से कोई सोना लेकर आया होगा। पकड़े जाने के डर से बस में ही यह छोड़कर रख गया कि किसी तरकीब से यहां निकाल जाए।
Tags
Trending