BJP अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर उनको ज़िम्मेदारी से मुक्त करने की गुजारिश की इसका मतलब गौतम गंभीर अब चुनाव नहीं लड़ेंगे काफी समय से चर्चा चल रही थी कि बीजेपी इस बार गौतम गंभीर को टिकट नहीं देगी।
इसी चर्चा के बीच गौतम गंभीर ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह को टैग करते हुए पोस्ट कर कहा, ‘मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं।