मौसम अलर्ट: आंधी के साथ कई जिलों में भारी बारिश का आसार, फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना

मौसम ने करवट ली, बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान तेज आवाज के साथ बिजली कड़कने की आवाज लोगों को परेशान कर रही थी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इतना ही नहीं इस दौरान कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले गिरने और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।  राजधानी लखनऊ, बिजनौर, मेरठ, बरेली, रामपुर, रायबरेली, गोरखपुर समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। अगर, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई तो किसानों की रबी फसल को नुकसान पहुंच सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post