ज्ञानवापी परिसर में शू स्टैंड रखे जाने का हिंदू पक्ष ने किया विरोध, इसे हटाए जाने हेतु दिया ज्ञापन

वाराणसी में मुस्लिम पक्ष की ओर से ज्ञानवापी परिसर में शू स्टैंड रखे जाने का विरोध किया गया। साथ ही हिंदू पक्ष की तरफ से पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और मंदिर के सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया। कहा गया कि बिना अनुमति ही दृश्य-अदृश्य विग्रहों के समक्ष शू स्टैंड रखवाए गए हैं। इससे हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। 

इसे तत्काल हटवाया जाना चाहिए। ज्ञानवापी स्थित शृंगार गौरी के नियमित दर्शन की मांग करने वाली वादी लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक की ओर से अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन दिया गया। इसमें कहा गया कि बीते शुक्रवार को छह शू स्टैंड ज्ञानवापी मस्जिद के गेट नंबर 4 के पास रखवाए गए हैं। अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की गई है। इस दौरान पैरोकार डॉ. सोहनलाल आर्य, अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी, सुधीर त्रिपाठी, दीपक सिंह आदि साथ रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post