रंगो के त्यौहार होली खेलने के पूर्व होलिका दहन की तैयारी हर ओर हो रही है। काशी की सड़को ,गलियों में सदियों से यह परम्परा अनवरत चलते चली आ रही है चेतगंज चौराहे के आस पास आकर्षक मूर्ति एव गोहरी के साथ होलिका दहन किया जायेगा।
शहर में इको फ्रेंडली होलिका के रूप में कई चौराहा पर गोहरी से होलिका सजाई गई है । जगह जगह अन्य होलिका भी मूर्तियों के साथ लगने से आकर्षण का केंद्र बन गया है।
आकर्षक साज सजावट के साथ भक्त प्रहलाद के साथ होलिका की मूर्ति जगह-जगह स्थापित कर दी गई है। रविवार को मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन किया जाएगा और सोमवार को रंगों का पर्व होली मनाई जाएगी।