केंद्रीय निर्वाचन आयोग की अहम घोषणाएं : बूथों को किया चिन्हित,एप्लिकेशनों से प्रलोभन मुक्त चुनाव की हुई तैयारी

केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कि गई। जिसमें उन बूथों को चिन्हित किया गया है,जहा वोटिंग कम होती है। जिलाधिकारियों को जनमानस को प्रोत्साहित करने को कहा गया है। तीन एप्लिकेशन लाये जा रहे है,हम प्रलोभन मुक्त निष्पक्ष चुनाव की तैयारी कर रहे है। मतदाता चुनाव में होने वाले प्रलोभन शराब व पैसो के बारे में सीधे चुनाव आयोग से शिकायत कर सकता है। 

इस एप्लिकेशन के माध्यम से वोटर हेल्पलाइन दूसरा एप्लिकेशन है, जिससे वोटर अपनी जानकारी ले सकता है। नो योर कंडीडेट एप्लिकेशन के माध्यम से वोटर जानकारी ले सकता है। इसमे कंडीडेट की सारी बैकग्राउंड होंगी। प्रत्याशी को अपनी बैकग्राउंड क्रिमिनल केसेज़ की जानकारी तीन बार पब्लिश करवानी होगी। उत्तरप्रदेश के 30 जिलों की सीमा नौ राज्यो से लगती है,7 जिलो की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से लगती है,यहां बॉर्डर पर सारी सुरक्षा एजेंसियां काम करेंगी। जीएसटी ई बे बिल देखेगा,एयरपोर्ट पर सबकी सघनता से जांच होगी,कुछेक हेलीपैड पर चार्टर प्लेन आते है वहां भी सुरक्षा होगी। आर बी आई से कहा गया है बैंको की कैश वैन शाम को 5,6 बजे बाद नही चलेंगी। डिजिटल ट्रांजिक्शन के अलावा कंडीडेट को 200 चेक की बुक की सुविधा दी जाएगी। निष्पक्ष चुनाव के लिए डीएम एसपी की जिम्मेदारी होगी। ईवीएम सिर्फ सरकारी गाड़ियों में ही जाएंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post