उत्तर प्रदेश के बदायूं में नाई जावेद ने दो मासूम बच्चों को घर में घुस के धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना सिविल लाइन इलाके के मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जब तीसरे किशोर के हत्या करने जा रहा था तभी इलाके के लोग पहुंच गए और किसी तरीके से उसकी जान बचा ली।
वहीं घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी नई की दुकान में आग लगा दी और सूचना पहुंची तो पुलिस के अलावा अफसर भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है की हत्या करने के बाद हाथ में तलवार लेकर आरोपी भाग रहा था उसी समय पुलिस ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया है।
Tags
Trending