जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा इलाके में (22) वर्षीय नजीर ने गमछे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज सरैया केके गुप्ता ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था।अमरपुर बटलोहिया निवासी यासीन मोकादम का पुत्र नजीर घर से निकला ।
जलालीपुरा इलाके में रहने वाले फिरोज अहमद के घर के बाहर बनी लोहे के सीढ़ी की ग्रील के सहारे लटकते हुए नजीर की लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतारा।इधर, जानकारी पाकर नजीर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता यासीन ने बताया कि नजीर पहले तक बुनकरी का काम करता था। कुछ दिनों से वह घर में ही रह रहा। क्षेत्र में चर्चा है कि परिवार में झगड़ा होने से नाराज होकर नजीर ने फांसी लगाई है।