सीएए लागू होने और रमजान के मद्देनजर वाराणसी में प्रशासन अलर्ट है। पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में रूट मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही लोगों में सुरक्षा का आभास कराया। इस दौरान किसी भी तरह की संदेवनशील अथवा अवांछनीय गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए जागरूक किया।
पुलिस व सुरक्षा बलों ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त की। जंगमबाड़ी, मदनपुरा, पांडेय हवेली, तीलभाण्डेश्वर से होते हुए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होते हुए चौक से ज्ञानवापी बांसफाटक होते हुए गोदौलिया पहुंची। सुरक्षा बलों ने लगभग 6 किलोमीटर पैदल गश्त किया। इस दौरान चौक थाना प्रभारी विमल मिश्रा, दशाश्वमेध थाना प्रभारी राकेश पाल, मदनपुरा चौकी प्रभारी गौरव पांडेय आदि शामिल रहे।
Tags
Trending