लंका पुलिस द्वारा नकबजनी के अभियोग में वांछित दो नफर शातिर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा नकबजनी, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27.03.2024 को लंका पुलिस द्वारा नकबजनी के अभियोग में वांछित 2 नफर शातिर अभियुक्तगण छोटू तिवारी उर्फ राधेकृष्ण तिवारी पुत्र भानू प्रकाश तिवारी निवासी ग्राम तियरा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर तथा हालपता महामृत्युंजय मन्दिर सामनेघाट थाना लंका वाराणसी व अनिल मौर्या उर्फ कल्लु पुत्र भुल्लन मौर्या निवासी कृष्णानगर कालोनी लेन नम्बर 7 सामनेघाट थाना लंका वाराणसी ने गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आज से करीब 3-4 दिन पहले रत्नाकर बिहार कालोनी सामनेघाट मे व होली वाले दिन कृष्णानगर कालोनी में रात में घर में घुसकर ताला तोड़कर हमलोगों ने चोरी किया था। चोरी में मिले रूपयों को हमने आपस में बांट लिया था जो हमलोगों से खर्च हो गये। आज जो पैसे हमलोगों के पास से मिले हैं वो उन्हीं पैसों में से बचे हुए पैसे हैं। साहब हमलोग अपने साथियों के साथ मिलकर मकानों की रेकी करके जिन मकानों में ताला लगा होता है तथा गृहस्वामी कहीं बाहर गए होते हैं उनमें रात के समय सुनसान व अंधेरे का फायदा उठाकर ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते हैं। जिससे मिलने वाले पैसे व अन्य सामानों को बेचकर अपने शौक पूरे करते हैं। साहब हमलोगों से गलती हो गयी है। हमें माफ कर दीजिए। 


Post a Comment

Previous Post Next Post