राजधानी लखनऊ में लगातार बारिश के चलते विकास नगर इलाके की एक सड़क बीच से अचानक फट गई। सड़क के फटते ही विशाल गड्डा हो गया। विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 4 में बरसात के बीच करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में एक कार फंस गई।
गड्ढे में कार फंसने के बाद आनन-फानन में क्रेन को बुलाया गया। क्रेन कर्मी ने मौके पर पहुंचकर, किसी तरह से चालक समेत कार को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर खस्ताहाल सड़क का जायजा लिया।
Tags
Trending