लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बार फिर से मांग है। यूपी के अलावा दूसरे राज्य भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो की मांग है। यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी मुख्यमंत्री योगी लोकप्रिय हैं।
राजस्थान,एमपी,गुजरात,महाराष्ट्र,कर्नाटक में करेंगे जनसभा, तमिलनाडु,हिमाचल,उत्तराखंड,बिहार में भी चुनावी जनसभा करेंगे। पहले चरण के प्रत्याशी घोषित होने के बाद रैली व रोड शो की मांग है। चुनावी रैली जनसभा का प्रस्तावित कैलेंडर BJP कर रही तैयार।
Tags
Trending